रायपुर। अगर आप इस महीने में ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है. बता दें, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कई स्टेशनों में ट्रेनों के स्पीड बढ़ाने के लिए सुरक्षा संबंधी सुधार और मेंटेनेंस का काम होना है। इसी वजह से रेलवे विभाग ने SECR से चलने वाली 9 ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है। इसलिए आज से यानी 16 से 23 अगस्त 2023 तक कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है।
7 दिनों के लिए ट्रेन कैंसिल,यात्री परेशान
जानकारी के अनुसार ट्रेनों में मेटेनेंस के काम को लेकर 7 दिनों तक कुछ ट्रेन कैंसिल कर दिया गया है. ताकि रेलवे विभाग के अनुसार रायपुर डोंगरगढ़ मेमू, रायपुर-दुर्ग मेमू, बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर और गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर आदि शामिल हैं. एक सप्ताह के लिए पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इन ट्रेनों में जॉब करने वाले लोग, डेली अप-डाउन करने वाले लोग, ज्यादातर मध्यम वर्ग के लोग यात्रा करते हैं. इन ट्रेनों के कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ये सभी गाड़ियां रहेगी कैंसिल
गाड़ी संख्या- 08746 रायपुर से चलने वाली रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 से 22 अगस्त तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 08740/08739 बिलासपुर और शहडोल से चलने वाली बिलासपुर–शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 से 22 अगस्त तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 08729 रायपुर से चलने वाली रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 से 22 अगस्त तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या-08701/08702 रायपुर और दुर्ग से चलने वाली रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 से 22 अगस्त तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 07805/07806 गोंदिया और कटंगी से चलने वाली गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल 16 से 22 अगस्त तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 08730 डोगरगढ़ से चलने वाली डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 23 अगस्त तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 07810 कटंगी से चलने वाली कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल 17 से 23 अगस्त तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 08745 गेवरा रोड से चलने वाली गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 से 23 अगस्त तक कैंसिल रहेगी।
गाड़ी संख्या- 07809 गोंदिया से चलने वाली गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल 17 से 22 अगस्त तक कैंसिल रहेगी।