Tuesday, September 17, 2024

Chhattisgarh: उच्च न्यायालय ने कई जिलों के सिविल जज, सत्र व जिला जज का किया फेरबदल और प्रमोशन

रायपुर। बिलासपुर उच्च न्यायालय ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पदस्थ 40 से ज्यादा सिविल जज, सत्र व जिला न्यायधीशों का स्थानान्तरण और पद्दोनत किया है. इस संबंध में हाईकोर्ट से आदेश जारी कर दिया गया है।

इन लोगों को किया गया फेरबदल

जारी आदेश के मुताबिक ओमप्रकाश सिंह चौहान एडीजे फर्स्ट सूरजपुर को स्थानांतरित कर उच्च न्यायालय लीगल सर्विस कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार संतोष शर्मा जिला जज रायपुर, संतोष तिवारी फर्स्ट एडीजे रायपुर, शहाबुद्दीन अंसारी एडीजे एफटीएससी (पॉक्सो )बलोदा बाजार, नीलिमा सिंह बघेल फर्स्ट एडीजे अंबिकापुर, मोना चौहान सीजेएम कोंडागांव, हिमांशु जैन एडीजे एफटीएससी कवर्धा, लोकेश कुमार थर्ड सिविल जज क्लास वन, प्रियंका अग्रवाल सिविल जज क्लास वन राजनांदगाँव और वीरन्द्र सिंह फर्स्ट सिविल जज क्लास टू को बैकुंठपुर भेजा गया है।

8 सिविल जज हुए स्थानांतरित

उच्च न्यायालय ने अमन तिग्गा को सिविल जज वन कोरिया, योगिता कंवर को सिविल जज राजनांदगांव, श्वेता ठाकुर सिविल जज मुंगेली, सिद्धार्थ आनंद सोनी को सिविल जज कोरबा, शैलेश कुमार वशिष्ठ को सिविल जज राजनांदगांव, विनय कुमार साहू को अतिरिक्त जज सिविल कोर्ट बलरामपुर, शाश्वत दुबे को एडिशनल जज सिविल कोर्ट बलरामपुर और शिवेंद्र कुमार टेकाम को धमतरी में सेकेण्ड सिविल जज नियुक्त किया है।

CJM और ACJM हुए प्रमोशन

18 ज्युडिशियल अधिकारियो को प्रमोशन किया गया है. दुलार सिंह निर्मलकर को अम्बागढ़ चौकी, पारुल श्रीवास्तव को सीजेएम (CJM) सारंगढ़, विवेक गर्ग को सीजेएम (CJM) खैरागढ़, ताजुद्दीन आसिफ को सीजेएम (CJM) बीजापुर¸ गंगा पटेल को सीजेएम (CJM) सक्ती, गीतेश कुमार कौशिक सीजेएम (CJM) सुकमा, सर्वविजय अग्रवाल को सीजेएम (CJM) जांजगीर चाम्पा, रूपनारायण राठौर सीजेएम (CJM) बस्तर, एकता अग्रवाल सीजेएम (CJM) पेंड्रा रोड, हरेन्द्र सिंह नाग सीजेएम (CJM) नारायणपुर, श्वेता को सीजेएम (CJM) कबीर धाम, श्रुति दुबे सीजेएम (CJM) मनेन्द्रगढ़, श्वेता उपाध्याय को एसीजेएम (ACJM) रायपुर, ओमप्रकाश साहू एसीजेएम (ACJM) कवर्धा, उमेश कुमार उपाध्याय सीजेएम (CJM) बेमेतरा, अश्वनी चतुर्वेदी सीजेएम (CJM) कोरबा, यशोदा नाग सीजेएम (CJM) कोंडागांव और सीमा प्रताप चन्द्र को एसीजेएम (ACJM) डोंगरगढ़ नियुक्त किया गया है।

दो जजों को वर्तमान कार्यस्थल पर ही प्रमोशन


सुनील कुमार नंदे थर्ड एडीजे सूरजपुर को यहीं पर प्रथम एडीजे और मनोज कुमार सिंह ठाकुर सेकेण्ड एडीजे अम्बिकापुर को यहीं पर फर्स्ट एडीजे के रूप में पदोन्नत किया गया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news