Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh: रायपुर पावर एंड स्टील प्लांट में बड़ा धमाका, एक मजदूर की मौत

रायपुर। दुर्ग जिले में बड़ा धमाका हुआ है. बता दें, जिले में स्थित रायपुर पावर एंड स्टील प्लांट में आज बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों का उपचार भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल में चल रहा है।

लोहा पिघलाने का किया जा रहा था काम

जानकारी के अनुसार रायपुर पावर एंड स्टील प्लांट के अंदर रविवार को लोहा पिघलाने का काम किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त प्लांट के अंदर करीब 100 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक से एक ब्लास्ट हुआ, जिसके चपेट में तीन श्रमिक में आ गए। इसमें एक कर्मचारी खेमलाल साहू की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि अन्य दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज हॉस्पिटल में जारी है।

जांच में जुटे अधिकारी

मिली जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट फर्नेस में लोहे को पिघलाने का काम किया जा रहा था। इस दौरान अचानक हॉट मेटल के बॉयलर से अचानक घर्षण हुआ और एक बड़ा ब्लास्ट हो गया. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि धमाके के साथ ही तेज कंपन भी होने लगा, जिसकी चपेट में आने से 3 मजदूर बुरी तरह झुलस गए. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच प्लांट के अधिकारी और पुलिस कर रही है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news