Friday, November 8, 2024

Chhattisgarh: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, 4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 संभागों में अलर्ट जारी किया है. रायपुर, सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के लिए ये चेतावनी जारी की गई है।

6 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिस वजह से 6 जिलों में हालत ऐसे हैं, जहां औसत बारिश समान्य से बहुत अधिक दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि सरगुजा के स्थिति भी पहले के अपेक्षा काफी सुधरे हैं लेकिन आने वाले दिनों में होने वाली बारिश से हालात खराब होने की संभावना है।

कई शहरों में जलभराव की स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक बीजापुर जिले में सामान्य बारिश से 54 फीसदी अधिक बर्षा हो चुकी है. जबकि राजधानी रायपुर में 36 फीसदी और सुकमा जिले में 39 प्रतिशत औसत से अधिक बारिश हुई है. बताया जा रहा है कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ के करीब 10 जिलों में सामान्य से कम बारिश की स्थिति थी लेकिन पिछले तीन दिनों तक हुई जोरदार बारिश के बाद से ये संख्या घटकर आधी हो गई है. अब 5 जिले ही ऐसे हैं, जहां कम सामान्य से कम बर्षा रिकॉर्ड की गई है। हालांकि रायपुर में कुछ दिनों से लगातार हो रही बर्षा से शहर से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। पानी सड़कों पर बहता रहा. जिस वजह से भाठागांव के सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को जलभराव के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news