रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव को लेकर अभी से ही प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार पार्टियों में फेरबदल का सिलसिला जारी है. बता दें, बीजेपी की विचारधारा और नीतियों से प्रभावित होकर करीब एक हजार लोगों ने पार्टी का दामन थाम लिया है. जिसमें पूर्व महापौर, 35 छाया पार्षदों और पूर्व नेता प्रतिपक्ष 5 पार्षद शामिल है. प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बीजेपी में शामिल हुए लोगों का स्वागत किया।
भूपेश सरकार लबरा है- अरुण साव
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने लोगों का पार्टी के सीनियर नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार लबरा है, अब इस लबरा सरकार की जाने का समय भी नजदीक आ गया है. हम सभी लोगों की मेहनत से छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा और एकबार फिर प्रदेश में विकास की दिशा में दुगुनी रफ्तार से आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर ओम प्रकाश देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का बड़ा मंच मिला है. हम सभी मिलकर कांग्रेस सरकार को उखाड़ के ही दम लेंगे।