Saturday, September 21, 2024

Chhattisgarh News: नारायण चंदेल ने भूपेश बघेल पर बोला हमला, किसानों को गुमराह कर रही हैं सरकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने रविवार को भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने धान खरीदी को लेकर कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों को लगातार गुमराह कर रही है. केंद्र की मोदी सरकार पर धान खरीदी को लेकर झूठे आरोप लगा रही है. जबकि विधानसभा में इनके तात्कालिक कृषि मंत्री अमरजीत भगत ने एक्सेप्ट किया है कि धान खरीदी के लिए मोदी सरकार ने 51563 करोड़ रुपये दिए हैं. जबकि प्रदेश सरकार ने केवल 11048 करोड़ रुपये लगाए. इससे साफ स्पष्ट हो रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 40 हजार करोड़ अधिक दिए हैं।

आज तक माफ नहीं हुआ लोन

नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार राज्य से 80 फीसदी धान लेने के बावजूद धान के भुगतान का तीन चौथाई हिस्सा भी देती है। उन्होंने कहा कि सीएम भूपेश बघेल और उनके मंत्री पिछले पौने पांच सालों से किसानों को गुमराह कर रहे हैं. भूपेश सरकार किसानों से झूठ बोलने के साथ-साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जिन किसानों ने लोन लिया, उनका लोन आज तक माफ नहीं हुआ. इसके अलावा जन घोषणा पत्र में 2 साल का बोनस देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक नहीं मिला. छत्तीसगढ़ के 18 लाख से ज्यादा किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित हैं, लेकिन राज्य सरकार को इस बात की कोई परवाह नहीं।


Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news