Monday, November 25, 2024

Chhattisgarh News: CM भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम का सरगुजा दौरा कैंसिल, वर्चुअल देंगे करोड़ों की सौगात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सरगुजा दौरे पर जाने वाले थे. लेकिन खराब मौसम होने की वजह से सीएम का ये दौरा रद्द कर दिया गया है. अब सीएम हाउस में मुख्यमंत्री वर्चुअली माध्यम से अंबिकापुर के लोगों से जुड़कर विकास कार्यों के लिए करोड़ो की सौगात देंगे। इसके साथ ही सीएम कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

वर्चुअली माध्यम से देंगे सौगात

रिपोर्ट के अनुसार सीएम भूपेेश बघेल का अंबिकापुर दौरा खराब मौसम की वजह से कैंसिल कर दिया गया है. अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअली माध्यम से अंबिकापुरवासियों से जुड़ेंगे और विकास कार्यों के लिए करोड़ों का सौगात देंगे। बता दें, इसके साथ ही अंबिकापुर के राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे।

डिप्टी सीएम के साथ कई नेता लौटे

सीएम भूपेश बघेल वीडियो कॉफेंसिग के माध्यम से मुख्यमंत्री कलेक्टरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही गांधी स्टेडियम ग्राउण्ड में विकास कार्यों का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, मोहन मरकाम, शिव डहरिया खराब मौसम के चलते एयरपोर्ट से वापस लौट आए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news