रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने विशेष अदालत में 13 हजार पन्नों की चार्टशीट दाखिल की. इस दौरान प्रवर्तन विभाग के अधिकारी ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में 2019 से 2023 के बीच दो हजार करोड़ रुपये से अधिक का शराब घोटाल हुआ. इसके साथ ही ईडी ने बताया कि इसमें कई अधिकारी और नेता भी शामिल है।
2 हजार 61 करोड़ का शराब घोटाला
विशेष अदालत में चार्टशीट दाखिल करने के दौरान ईडी ने कहा, जो पैसा प्रदेश के खजाने में जाना चाहिए, वह वहां न पहुंचकर नेता, अधिकारी और व्यापारियों के पास चला गया. ईडी ने इस मामले में कांग्रेस नेता के बड़े भाई अऩवर ढ़ेबर, छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड के अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी, रायपुर के मेयर अयाज अनवर, शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लो, अरविंद सिंह और होटल कारोबारी नितेश पुरोहित को आरोपी बनाया है. इसके साथ ही प्रदेश के लिए रुपया कमाना है, लेकिन पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा और अऩवर ढेबर ने नियमों के उल्लघंन कर व्यापारियों और नेताओं के साथ मिलकर घोटाला किया। ये सभी लोगों ने मिलकर 2 हजार 61 करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया है।