रायपुर। छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. बता दें, अगर आप भी कुछ दिनों से जॉब के तलाश में भटक रहे हैं तो अब ये खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर की तरफ से सोमवार को पुराना पुलिस मुख्यालय में जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।
11 बजे से दोपहर 2 तक होगा आयोजन
जानकारी के अनुसार जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय में सोमवार को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर की तरफ से जॉब फेयर का आयोजन किया गया है. यह आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 तक होगा। बताया जा रहा है कि इस प्लेसमेंट कैंप में छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता सबसे पहले दी जाएगी।
एग्रोविट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तरफ से……
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक का कहना है कि इस प्लेसमेंट कैंप आयोजन के तरफ से एग्रोविट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के तरफ से कृषि और अन्य संकाय विभाग में ग्रेजुएशन पास आवेदकों की भर्ती की जाएगी।
10 से 18 हजार रुपये प्रतिमाह होगा वेतन
मार्केटिंग डेवलपमेंट ऑफिसर, फिल्ड ऑफिसर और एरिया सेल्स मैनेजर के अलावा अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। इन सभी विभागों में भर्ती के लिए 400 से अधिक पद शामिल है. इसके लिए 10 हजार से 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन होगा।