Sunday, November 3, 2024

Chhattisgarh News: आज दुर्ग में गृहमंत्री अमित शाह बोले- PM मोदी के नेतृत्व में बढ़ा देश का सम्मान

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एकदिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग पहुंचे. जहां सभा को संबोधित करते समय तत्कालीन कांग्रेस सरकार और प्रदेश की सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है. गृहमंत्री ने दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने 10 वर्ष शासन किया। इस दौरान दोनों ने 12 लाख करोड़ से अधिक का घोटाला किया।

कश्मीर प्रदेश हमारा है या नहीं है? – अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह सभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा कि कश्मीर प्रदेश हमारा है या नहीं है?. धारा 370 हमेशा के लिए हटनी चाहिए थी या नहीं? इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता राहुल बाबा के नेतृत्व में कहते थे कि धारा 370 के साथ कोई छेड़छाड मत करो और ना ही इस धारा को हटाओ। अगर ऐसा कुछ होता है तो कश्मीर राज्य में खून की नदियां बह जाएंगी। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 हमेशा के लिए हट गई. इसी बात को लेकर शाह बोले कि खून की नदियों की बात तो छोड़िए, एक कंकड़ तक नहीं दिखे और ना ही चले।

दुनिया के नजरों में बढ़ाया देश का सम्मान

केद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल भारत गौरव, गरीब कल्याण, भारत उत्कर्ष के नौ वर्ष हैं. गरीब कल्याण के लिए अनेकों कार्य किए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाबर ने अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी का मंदिर तोड़ा था. उसके बाद जब कांग्रेस की सरकार बनी तो उसने अपने शासन काल तक इस मामले को लटाकाए रखा. मंदिर किसी हालत में बनने नहीं दिया। लेकिन जब मोदी जी की सरकार आई तो पीएम ने जाकर भूमि पूजन किया। इसके बाद शाह ने कहा कि अब भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. आप सभी लोग जनवरी 2024 में पूजन के लिए तैयार रहना। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम का अपमान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश 5वें नंबर की अर्थव्यस्था बना, जो पहले 11वें नंबर पर था. दुनिया के नजरों में देश का सम्मान बढ़ाया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news