Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh News: गृहमंत्री अमित शाह ने पद्मश्री बारले से की मुलाकात, पाटन से उषा बन सकती हैं BJP उम्मीदवार

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एकदिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग पहुंचे है. यहां गृहमंंत्री सेक्टर-1 में स्थित पद्मश्री उषा बारले के घर पहुंचे है. जहां करीब 20 तक दोनों के बीच आगामी चुनाव को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद अमित शाह रविशंकर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि उषा बारले से मुलाकात बाद राजनीतिक की गलियारे और गरमा गई है. गृहमंत्री को बारले से मिलने के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उषा बारले को पाटन विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बनाए जाने की सम्भावना है।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ को तत्काल बैन करें- CM भूपेश बघेल

गृहमंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर प्रदेश के मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे प्रदेशवासियों की ओर से तहे दिल से उनका स्वागत है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि गृहमंत्री से विनम्र निवेदन करता हूं कि आज छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की छवि बिगाड़ने वाली और हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को तत्काल बैन करने की घोषणा करें।

एयरपोर्ट पहुंचे BJP के कई नेता

जानकारी के अनुसार गृहमंत्री शाह को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के साथ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर भी वहां पहुंचे। इन सभी ने गृहमंंत्री का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सभी वरिष्ठ नेता गृहमंत्री के साथ थोड़ी देर में पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग जिला के लिए रवाना होंगे।

कुछ ही देर में दुर्ग के लिए रवाना होंगे शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चुनाव को लेकर चर्चा कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक लंच करने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के लिए सभी नेताओं के साथ रवाना होंगे। गृहमंत्री का यह दौरा पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने के उपल्क्षय में देश भर में जनसंपर्क अभियान चलाए जा रहा है।

जनता को संबोधित करेंगे गृहमंत्री

जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पंडित रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुंचने वाले है. जहां कार्यक्रम में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे. सबसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह बीजेपी के सातों मोर्चों के कार्यकर्ताओं के साथ जनता को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 3 बजे सड़क मार्ग से रविशंकर स्टेडियम से जयंती स्टेडियम भिलाई जाएंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news