रायपुर। भिलाई में मारपीट से जुड़ा मामला सामने आया है. बता दें कि भिलाई नगर थाने में तैनात दो सिपाहियों ने हवलदार बनने की खुशी में अपने दोस्तों को पार्टी दी थी. पार्टी के दौरान पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें जवान अनिल गुप्ता और एएसआई गुप्तेश्वर यादव घायल हो गए।
ASI गुप्तेश्वर यादव ने समझाने की कोशिश
जानकारी के अनुसार भिलाई नगर थाने में तैनात दो सिपाहियों ने हवलदार बनने के बाद अपने साथियों को बकरा और शराब पार्टी का आयोजन जयंती स्टेडियम में किया था. जिसमें थाने के पुलिसकर्मियों के साथ अन्य लोग भी शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि हवलदार बनने की खुशी में अपने दोस्तों और पुलिस साथियों को पार्टी में बुलाया था. पार्टी में शराब चिकन-मटन का व्यवस्था किया गया था, सभी लोगों ने जमकर शराब पिया और मौजमस्ती करने लगे. इसी बीच किसी बात को लेकर भिलाई नगर थाने की पेट्रोलिंग टीम के कांस्टेबल प्रेम सिंह और हेड कांस्टेबल यशवंत ठाकुर से बहसबाजी होने लगी. देखते ही देखते ही बात इतनी बढ़ी की धक्का-मुक्की शुरु हो गई. इसी बीच वहां पर मौजूद ASI गुप्तेश्वर यादव ने दोनों को समझाने की कोशिश की।
कांस्टेबल प्रेम सिंह ने मांगी माफी
मिली जानकारी के मुताबिक ASI गुप्तेश्वर यादव के समझाने के बाद कांस्टेबल प्रेम सिंह ने यशवंत ठाकुर से माफी भी मांगी। बताया जा रहा है कि मामला शांत होने के बाद यशवंत ठाकुर ने फोन कर अपने पुत्र को झगड़े के बारे में बताया। सूचना मिलने के बाद उनके बेटे स्कार्पियों में अपने साथियों के साथ रॉड और हॉकी स्टिक लेकर पहुंच गए. वहां पहुंचते ही ASI गुप्तेश्वर यादव पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे यादव घायल होकर वहीं गिर गए. उन्हें गिरने के बाद रॉड और हॉकी से उनकी जमकर पिटाई कर दी. एएसआई को बचाने आए कांस्टेबल अनिल गुप्ता की भी पिटाई की।
एसपी ने हेड कांस्टेबल यशवंत ठाकुर को किया सस्पेंड
मारपीट का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक शलभ गुप्ता ने आरोपी हेड कांस्टेबल यशवंत ठाकुर को सस्पेंड कर दिया है. घायल कांस्टेबल अनिल गुप्ता और ASI गुप्तेश्वर यादव ने बताया कि आरोपी जान से मारने की नीयत से ही आए थे. कांस्टेबल अनिल ने कहा कि सबसे पहले तो उन्होंने एएसआई के सिर पर पत्थर मारने का प्रयास किया। इसके बाद स्कार्पियो चढ़ाने लगे. किसी तरह से वहां से बचकर थाने पहुंचे और जान बचाई। गुप्तेश्वर यादव की छाती, सिर और चेहरे पर चोट आई है. जबकि कांस्टेबल अनिल गुप्ता के सिर में टांके लगे है।