रायपुर। रायगढ़ में शु्क्रवार देर शाम यात्रियों से भरी बस में अचानक भयानक आग लग गई. जिस कारण चलती बस में ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि हरिद्वार जाने के दौरान यह घटना हुई है।
यात्रियों ने दौड़कर बचाई जान
जानकारी के मुताबिक बस हरिद्वार के लिए निकली थी. इसी बीच बिलाईगढ़ के टुंडरी गांव के पास अचानक बस में भयंकर आग लग गई. आग लगने के दौरान बस में सवार लोगों में अफरातफरी मच गई. यात्रियों ने बस से कुदकर अपनी जान बचाई. सड़क के आसपास के लोगों ने बस में आग लगते देखा तो यात्रियों को बचाने के लिए दौड़ पड़े इसके बाद स्थानीय लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
गर्मी के कारण बस में लगी आग
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल टीम को बुलाया, साथ ही आग की चपेट में आए यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई. हालांकि तब तक बस जलकर राख हो गई थी. आग लगने की वजह अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. कुछ लोगों का कहना है कि भीषण गर्मी पड़ने के कारण चलती बस में आग लगी है।