रायपुर। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शनिवार को व्यापंम ने प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) के लिए प्री बीएड एग्जाम का आयोजन किया। बता दें कि परीक्षा कराने के लिए विभाग ने 14 एग्जाम सेंटर बनाए हैं, जिसमें 2800 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
जिलें में बनाए गए 14 परीक्षा केंद्र
जानकारी के अनुसार व्यापंंम ने प्री बीएड एग्जाम कराने के लिए जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए है. साथ ही विभाग द्वारा बताया गया है कि भीषण गर्मी पड़ने के कारण यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. PSC की प्रारंभिक परीक्षा के नोडल अधिकारी आनंद रूप तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में शिक्षकों और शिक्षा कर्मियों की भर्ती में B.Ed की अनिवार्यता होने के चलते से बीएड परीक्षार्थियों के आंकडे में लगातार वृद्धि हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि B.Ed में प्रवेश पाने के लिए प्री बीएड परीक्षा पास करना अनिवार्य है. प्री बीएड परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों के लिए 14 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. परीक्षा में निगरानी के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
परीक्षा प्रमुख बने मरवाही एसडीएम
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्री बीएड एग्जाम के लिए दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा में लगातार निगरानी रखने के लिए प्रशासन अभी से कमरकस के तैयार है. इसके साथ ही विभिन्न स्तर के अधिकारी और कर्मचारी लगातार निगरानी में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि मरवाही एसडीएम को परीक्षा प्रमुख बनाया गया है, जो लगातार निगरानी और व्यवस्था पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. चिलचिलाती तेज गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने परीक्षार्थियों के साथ आने वाले परिजनों के लिए भी व्यवस्था की है. ताकि परिक्षा केंद्र पर आने वाले लोगों को गर्मी से राहत मिल सके।