रायपुर। कांकेर में शुक्रवार को एक बार फिर IED विस्फोट हुआ है. बता दें, यह हादसा बस्तर फाइटर्स की वॉर ट्रेनिंग के दौरान हुआ है. जिसके चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए।
ट्रेनिंग के दौरान जवानों पर हमला
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों मे लगातार पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट किया जा रहा है, जिसका शिकार सुरक्षाकर्मी हो जाते हैं. बता दें, बस्तर फाइटर्स के जवानों की ट्रेनिंग का दौर चल रहा हैं. इसी बीच शुक्रवार को जवान अपने 45 ट्रेनिंग के अंतिम दिन जंगल मे लड़ाई की ट्रेनिंग दी जा रही थी. तभी अचानक नक्सलियों द्वारा जवानो के ऊपर लगातार गोलियां बरसाई जा रही थीं. वही उनके नजदीक IED भी विस्फोट हो रहे थे. आईडी के चपेट में आने से जवान शंकर लाल और ललित कुमार घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के कमर व पैर में चोट लगी हैं।
पत्थर से चोट लगने से घायल हुए जवान
दोनों घायल जवानों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के दौरान उड़े पत्थर के टुकड़े जवानों को पैर में लगने से घायल हुए हैं. जंगलवार कॉलेज में इन जवानों की ट्रेनिंग चल रही है. दोनों जवानों को पत्थर से पैर में चोट लगने के कारण काफी खून बहा है. इसके बाद दोनों जवानों को तत्काल ही एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहा अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि दोनों जवानों की हालत स्थिर बनी हुई है, फिलहाल दोनो की इलाज जारी है।