रायपुर। आज विश्व रक्तदान दिवस पूरे देश में मनाया गया. बता दें कि विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इस दिवस के अवसर जिले के अलग-अलग जगहों कैंप लगाए गए थे. बताया जा रहा है कि रक्तदान करने के लिए जिले में 137 कैंप लगाए गए थे।
रक्तदान के नाम पर चुप्पी साध लेते हैं नेता- मंत्री
जानकारी के मुताबिक 14 जून यानी विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आम लोगों ने रक्तदान किया। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने आज रक्तदान कर विश्व रक्तदान दिवस मनाया, लेकिन कोई मंत्री या नेता नजर तक नहीं आए. ग्रामीणों का कहना है कि केवल नेता लोग आम लोगों को सुझाव देकर उनका हौसला बढ़ाते है. लेकिन अपने रक्तदान करने के नाम पर चुप्पी साध लेते है।
रक्तदान करना पुण्य का काम- लखमा
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने रक्तदान करने के लिए पुण्य का काम बताया, लेकिन उन्हें जब अपने रक्तदान करने की बात आई तो चुप्प हो गए. जबकि आम लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता, प्रदेश के युवा और अर्धसैनिक बल के जवान आगे आकर रक्तदान किया। वहीं मेयर की रक्तदान करने से पहले ही बिमार पड़ गए।
74 लोगों ने किया रक्तदान
14 जून विश्व रक्तदान दिवस को देखते हुए आज रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से महारानी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. जहां दो सौ से अधिक लोगों ने फार्म भरा था. इसमे 74 लोगों को छोड़कर बाकी सभी फार्म रिजेक्ट कर दिया गया. जिस कारण रक्तदान शिविर में केवल 74 लोग ही रक्तदान कर सके. हालांकि अभी भी 19 लोगों को रिजर्व में रखा गया. रक्तदान करने वालों में युवोदय के साथ ही सीआरपीएफ (CRPF) के जवान और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल रहे. बताया जा रहा है कि रक्तदान शिविर में प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी शामिल हुए, लेकिन रक्तदान नहीं किए, बल्कि उन्होंने रक्तदान करने आए लोगों का केवल हौसला बढ़ाया।