Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh News: डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए हाईवे पर धरना, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने किया स्वागत

रायपुर। बीजापुर में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा मंगलवार सुबह हाईवे पर धरना देने बैठ गए. बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सों की नियुक्ति के लिए पूर्व वन मंत्री धरना देने लगे. इसी बीच उनके साथियों और समर्थकों ने भी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिस कारण हाईवे पर छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गई।

नियुक्ति के नाम पर भड़के पूर्व मंत्री

जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण पिछले तीन साल से स्वास्थ्य विभाग मेंं डॉकटर की मांग कर रहे थे. इसे लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने विभाग के अधिकारियों के पास, मंत्री के पास शिकायत की, लेकिन कोई बात नहीं बनी। करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक यह सब चलता रहा. वहीं धरना के दौरान किसी ने पूर्व मंत्री गागड़ा से कहा कि चिकित्सों की नियुक्ति तो 12 जून को ही कर दी गई है, इतना सूनते ही गागड़ा और भड़क गए।

पूर्व मंत्री ने डॉक्टरों का किया स्वागत

अब मंगलवार को पूर्व मंत्री महेश गागड़ा बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ नेशनल हाईवे पर धरना पर बैठ गए. धरना के दौरान लगभग दो घंटे से अधिक समय तक उन्होंने हाईवे जाम रखा. हाईवे पर धरना की वजह से लगे जाम की सूचना पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की नियुक्ति तो कल रात में ही कर दी गई थी. नियुक्ति की बता सूनकर महेश गागड़ा भड़क गए. पूर्व मंत्री ने कहा कि जब 3 वर्षो से मांग कर रहे थे, तब डॉक्टरों की नियुक्ति क्यों नहीं कि गई. तीन साल प्रशासन सो रहा था, जो अब हाईवे पर लगे चक्का जाम सूनकर जागा है. साथ ही नियुक्ति के बाद किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं देने पर पूर्व मंत्री प्रशासनिक व्यवस्था पर भड़क गए. साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सक स्थाई रूप से वहां सेवा देगा, जिस पर एसडीएम (SDM) ने सहमति जताई। स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर गागड़ा ने स्थानीय विधायक पर ध्यान न देने का आरोप भी लगाया। पूर्व मंत्री धरना प्रदर्शन समाप्त कर अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों का भव्य स्वागत किया।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news