Sunday, November 10, 2024

Chhattisgarh News : BJP नेता बृजमोहन ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी है. इसे लेकर अभी से ही प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. इसी बीच पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सबसे बड़ा ठग है।

प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो चावल दिए

जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भूपेश सरकार ने गरीब लोगों का 550 करोड़ रुपए का धान खा गई. उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार ने प्रदेेश के लोगों को चावल नहीं देते तो पता नहीं गरीबों का क्या हाल होता। केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब कल्याण के लिए 4 साल के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो चावल दिए. लेकिन यह चावल कुछ गरीबों के पास पहुंचा ही नहीं, उन्होंने कहा कि आखिरकार यह समझ में नहीं आता है कि चावल कौन खा गया?

गौठानों की हालत छिपी नहीं

प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार लोगों को चावल के साथ वैक्सीन भी दी. उन्होंने कहा कि बोलने-कहने के लिए बहुत मुद्दा है, अगर और अधिक कुछ बोल दूंगा तो उनका कपड़ा तुरंत उतर जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि गौठानों की हालत किसी से छिपी नहीं है. ये गोबर की खरीदारी कांग्रेसियों से ही कर रहे हो, इसके आगे उन्होंने पूछा कि कांग्रेसी गोबर दे रहे हैं क्या?

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news