Saturday, November 23, 2024

छत्तीसगढ़ः रायपुर में टॉपर्स छात्रों को कराया गया आसमान का सैर, ये लोग भी रहे शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सत्र 2023 के दसवीं और 12 वीं के टॉपर्स छात्रों को आसमान का सैर कराया गया. राजधानी रायपुर स्थित पुलिस ग्रांउड में इन छात्रों ने हेलीकॉप्टर जॉय राइड का आनंद लिया। साल 2023 की कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परिक्षा मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने वाले छात्रों के लिए यह सफर बेहद रोमांचकारी रहा।

किसी सपने से कम नहीं – छात्रा

जानकारी के मुताबिक बाचतीच के दौरान विजय इंग्लिश मीडियम स्कूल मनेन्द्रगढ़ की छात्रा प्रिया रोहरा ने बताया कि हेलीकॉप्टर जॉय राइड के लिए सीएम भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। साथ ही रोहरा ने बताया कि किसी भी गांव के या छोटे शहर के बच्चों को हेलीकॉप्टर से आसमान का सफऱ करना किसी सपने से कम नहीं है।

125 मेधावी छात्रों को जॉय राइडिंग

साल 2023 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा दसवीं में 49 और बारहवीं में 30 छात्र-छात्राओं ने प्रावीण्य लिस्ट में जगह हासिल किया है. इसी तरह विशेष पिछड़ी जनजाति के अपने-अपने वर्ग में दसवीं के 5 और 12 वी के 5 छात्रों ने टॉप किया। वर्ष 2022 में प्रावीण्य लिस्ट में स्थान प्राप्त 125 मेधावी छात्रों को सीएम भूपेश बघेल के वादे के समरूप हेलीकॉप्टर में जॉय राइडिंग कराई गई थी।

ये लोग भी रहे शामिल

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने की. इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव शिक्षा आलोक शुक्ला, रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर, सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल वीके गोयल, शिक्षा सचिव एस भारतीदासन के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news