रायपुर। बालोद से हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. 53 साल के मंडी सब इंस्पेक्टर गाधर टंडन ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद गुस्साए इंस्पेक्टर ने प्रेमिका को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर जान से मार डाला. इस घटना के बारे में जब मकान मालिक को पता चला तो बालोद सिटी पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी इंस्पेक्टर को पकड़ लिया है और मामले की जांच में जुटी है।
मंडी सब इंस्पेक्टर के पद पर पोस्टेड था आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक 53 वर्षीय मंडी सब इंस्पेक्टर गंगाधर टंडन ने अपनी गर्लफ्रेंड की लाठी-डंडे से पीटकर जान ले ली। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने फर्श पर लगे खून के धब्बों को साफ किया। महिला के पति की मौत के बाद उसकी नौकरी अनुकंपा पर हुई थी. वहीं कुछ समय बाद महिला की जान पहचान सब इंपेक्टर से हुई. फिर दोनों की गहरी दोस्ती हो गई. कुछ दिन बाद नज़दीकियां बढ़ने के साथ दोनों की मित्रता प्यार में बदल गई. आरोपी टंडन बालोद जिले में मंडी सब इंस्पेक्टर के पद पर पोस्टेड था. हालांकि कुछ दिन पहले उसका ट्रांसफर कवर्धा जिले में हो गया था.
लाठी से हमला कर जान से मार डाला
इसके बाद से मंडी उपनिरीक्षक और महिला एक साथ किराए पर रूम लेकर रहने लगे थे. इसी बीच महिला की तबीयत जरुरत से ज्यादा खराब रहने लगा. फिर उसके उपचार में भी ज्यादा पैसे खर्च होने लगे. पैसे को लेकर दोनों के बीच हमेशाा झगड़ा होने लगा. एक दिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि उपनिरीक्षक ने प्रेमिका पर लाठी से हमला कर उसे जान से मार डाला। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौड़ ने बताया कि मृतिका सीमा धनगुन कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और उपचार में अधिक रुपए खर्च होने को लेकर दोनों के बीच हमेशा झगड़ा होता था. 4 जून की रात भी दोनों में विवाद हुआ, जिससे आक्रोशित होकर आरोपी मंडी सब इंस्पेक्टर ने लाठी-डंडे पीटकर महिला को बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद उसके सिर पर लाेहे की पाइप से हमला किया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 302 और साक्ष्य छिपाने के मामले में धारा 201 के तहत मामला दर्ज कर गंगाधर टंडन को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.