रायपुर। डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली आनंद उर्फ सुदर्शन की हार्ट अटैक से मौत हो गई. 69 वर्षीय नक्सलियों के पोलित ब्यूरो के मेंबर आनंद पिछले कई महीनों से बीपी, डायबिटीज जैसे अन्य रोगों से जूझ रहा था. इलाज के अभाव में उसने चार दिन पहले यानी 31 मई की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे दम तोड़ दिया. उसके मौत की खबर से नक्सलियों में मातम छा गया. दंडकारण्य के जंगल में एक पेड़ के पास माओवादी साथियों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. 5 जून से 3 अगस्त तक नक्सली उसके याद में पूरे देशभर में सभा का आयोजन करेंगे।
नक्सलियों को लगा बड़ा झटका
नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने शुक्रवार 2 जून को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में प्रेस नोट के साथ सुदर्शन की फोटो जारी की है. प्रेस नोट में बताया गया है कि, बेलमपल्ली के एक गरीब परिवार में सुदर्शन जा जन्म हुआ था. वह पिछले लगभग 5 दशक से नक्सल संगठन में ऐक्टिव था. उसने केंद्रीय कमेटी से लेकर छत्तीसगढ़, आंध्र-तेलंगाना, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में नक्सल संगठन की कमान संभाली थी. उसके मौत से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि सुदर्शन नक्सल संगठन को मजबूती देने और संगठन का विस्तार करवाने में बहुत तेज था।