Friday, September 20, 2024

छत्तीसगढ़: वन मंत्री के बंगले पर डिनर पार्टी में हुआ चुनावी मंथन, सीएम सहित चुन्निंदा दिग्गज नेता हुए शामिल

रायपुर: बीते शुक्रवार को वन मंत्री मोहम्मद अकबर के बंगले मे डिनर पार्टी हुई जिसमें सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम,प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा,धनेन्द्र साहू और सत्यनारायण शर्मा पहुंचे। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मीटिंग की गई।

कुमारी शैलजा बना रही समीकरण

उम्मीद लगाई जा रही है कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा चुनाव से पहले सत्ता और संगठन के बीच समीकरण बनाने में लगी हुई हैं।

क्या बोले सीएम भूपेश बघेल ?

आने वालो विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल से जब ये पूछा गया कि क्या आने वाले समय में और भी किसी मंत्री के घर बैठक हो सकती है, इस पर उन्होंने कहा, कभी भी किसी के भी यहां बैठक हो सकती है। आगे उन्होंने कहा कि वन मंत्री ने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा को रात्रि भोज पर बुलाया था। इस बीच रणनीति बनी है कि बस्तर संभाग में हुए सम्मेलन के बाद इसे जिला स्तर और विधानसभा स्तर पर कैसे ले जाना है। इधर डिनर पार्टी से निकलने के बाद मोहन मरकाम ने कहा, अभी सभी संभागों में कांग्रेस का सम्मेलन होना है। जगदलपुर सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को अभी से जुटने के लिए कहा गया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news