रायपुर। नए संसद भवन का रविवार को उद्घाटन किया गया. इस नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधि-विधान के साथ किया. इस बीच छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी सांसद संतोष पांडेय, अरुण साव, सरोज पांडेय, मोहन मंडावी, सुनील सोनी और गोमती साय बहुत उत्साहित नजर आए. इसी बीच सभी कैमरे से फोटोशूट करते भी दिखे. रायपुर सांसद सुनील सोनी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया, इसके बाद उन्होंने लिखा कि आज नई लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन दिया. इस ऐतिहासिक अवसर पर शामिल होने का मौका मिला. सांसद सोनी के साथ छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव भी दिखे।
130 करोड़ भारतीय वासियों का सपना
छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव ने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा- नये भारत का नया संसद भवन. साथ ही उन्होंने लिखा कि जब हिदुंस्तान आगे बढ़ता है तो पूरा विश्व आगे की ओर बढ़ता है. ये केवल नवीन भवन नहीं, यह 130 करोड़ भारत वासियों का सपना और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. उन्होंने आगे लिखा कि मेरे लिए सबसे गर्व कि बात है कि ‘नये भारत’ की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति के प्रतीक इस लोकतंत्र के मंदिर के उद्घाटन अवसर का साक्षी बनने का मौका मिला. साथ ही उन्होंने लिखा कि यहा होने वाला हर फैसला भारत के उज्ज्वल भविष्य का निर्णय होगा… एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से बने नए संसद भवन कर्तव्य पथ पर चलने वाला संसद भवन होगा।