Friday, September 20, 2024

Chhattisgarh Weather: मौसम ने एक बार फिर बदली करवट, तेज आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश

रायपुर। नौतपा के आज तीसरे दिन फिर से मौसम ने करवट फेर ली है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में बारिश के साथ तुफान और गर्जना भी हो रही है. इस महीने में 25 मई से नौतपा शुरू हो गया था, अनुमान लगाया जा रहा था कि सूरज चिलचिलाती धूप में भीषण गर्मी लेकर आएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि उल्टा होता नजर आ रहा है. आपकों बता दें कि नौतपा के पहले दिन कई जिले में बड़ी मात्रा में बारिश हुई. आज तीसरे दिन फिर दोपहर बाद से जोरदार बारिश हुई। फिलहाल बारिश होने के बाद भीषण गर्मी से राहत तो जरूर मिली है।

लोगों को गर्मी से मिली राहत

मौसम विभाग से संबधिंत लोगों का मानना है कि जब नौतपा में बारिश होती है तो मानसून देर से आता है. आने वाले समय में मानसून पर इसका असर जरूर पड़ेगा और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार कम बारिश होगी. इसलिए किसानों और उत्पादन पर भारी प्रभाव पड़ने की सम्भावना है. फिलहाल आज कई जिलों में बारिश होने के बाद मौसम में बदलाव आया है, जिससे प्रदेश के लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news