Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ः दंतेवाड़ा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, एक श्रमिक की मौत, तीन घायल

रायपुर। दंतेवाड़ा जिले से मजदूर की मौत की खबर सामने आई है. बता दें कि शनिवार को नकुलनार से ट्रैक्टर- ट्रॉली में सीमेंट और ईट लादकर सुकमा जिले में जा रहा था. इसी दौरान पोटाली पटेलपारा के पास बीच रास्ते में असंतुलित होकर ट्रैक्टर पलट गया. जिसमें एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क के आसपास के लोगों ने घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

सड़क किनारे गड्ढे में पलटा ट्रैक्टर

जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर सीमेंट ईंट भरकर गोंडेरास की ओर जा रहा था. बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक लगाने के पर वाहन अनियंत्रित हो गई. इसके बाद सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया. इस हादसे के वक्त ट्रैक्टर पर 10 मजदूर सवार थे. जिनमें दो महिलाएं थी. इस हादसे में हुंगा नामक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का उम्र करीब 35 साल बताया जा रहा है. इस हादसे के बाद आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से इसकी सूचना पुलिस और 108 को दी. सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त

मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में तीन श्रमिक को गहरी चोटें आई है. जिनमें कवासी जोगा को सिर और हाथ में चोट लगी है, जिसका उम्र करीब 30 साल है. वहीं पोडियम को कंधे पर हल्की चोट और बाएं पैर में गंभीर चोट लगी है, इनका उम्र करीब 23 साल है. फिलहाल इन दोनों का उपचार जारी है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news