Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़: कांकेर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली घायल

रायपुर।  कांकेर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मेंढरा के जंगल में पुलिस बल और बीएसएफ जवानों के साथ माओवादियों की मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को गोली लगी है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है. जबकि गोलीबारी के दौरान एक बीएसएफ  जवान को हल्की चोटें भी आई हैं।

पुलिस बल और BSF-178 की टीम

जानकारी के अनुसार कांकेर जिले मे नक्सलियों के खिलाफ बीते कुछ दिनों से सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जहां प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत  BSF कैंप मेंडरा से जिला पुलिस बल और BSF-178 बटालियन की संयुक्त टीम मरकाचुवा गांव की ओर सर्चिंग के लिए निकले थे. बताया जा रहा है कि अभियान के दौरान लगभग 8 बजे उपांजुर गांव के पास सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. यह भिड़ंत प्रतापपुर थाना से करीब 10 किमी उत्तर-पूर्व दिशा में हुई है. इस मुठभेड़ में एक महिला माओवादी महिला को पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गई. घायल नक्सली महिला की शिनाख्त आरकेबी (RKB) डिवीजन की मेंबर फगनी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला एलओएस (LOS) कमांडर विनोद मदनवाड़ा की पत्नी है. इस मुठभेड़ में एक सीमा सुरक्षा बल (BSF) जवान विकास सिंह को हल्की चोट आई है, हालांकि उनका हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है। 

इलाके में सर्च अभियान जारी

मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ की सूचना पाकर पुलिस विभाग की उच्च अधिकारी भी उपांजुर गांव के लिए निकल गए हैं. इसके अलावा पखांजुर से मेडिकल विभाग की टीम भी मौके लिए रवाना हो गई है. इस मामले में पखांजुर अनुविभागीय ऑफिसर रवि कुजूर ने बताया कि बड़गांव थाना क्षेत्र के मेंढरा के जंगल में माओवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई हैं. फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है। 

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news