Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ः रायगढ़ में चोरनी कहने पर चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रायगढ़ से एक मासूम की हत्या करने का मामला सामने आया है. एक लड़की ने किसी बात को लेकर अपने आठ साल के चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया. बच्चे की लाश चिराईपानी गांव के स्कूल परिसर में मिली है. पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

परिजनों मे मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार आठ वर्षीय प्रतीक चौहान चिराईपानी गांव का रहने वाला था. वह कक्षा- छठी का छात्र था, उसके अचानक लापता हो जाने से परिजनों मे हड़कंप मच गया. इसके बाद उसके माता-पिता और आसपास के लोगों ने उसकी खोजबीन करने लगे. खोजबीन के दौरान छात्र का शव सरकारी विद्यालय परिसर में मिला था. मासूम के चेहरे और शरीर के अन्य भागों में चोट के निशान मिले थे।

लोहे की पाइप से मासूम पर वार

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टि यह वारदात हत्या की प्रतित हो रही थी. इसी वजह से पुलिस हर एंगल से जांच करना शुरू कर दी है. इस मामले की जांच-पड़ताल के दौरान प्रशासन की स्निफर डॉग रूबि घटना स्थल के बाद मृतक के चचेरी बहन उमा के पास जा पहुंची. जिसके बाद कोतरा रोड पुलिस ने उमा को हिरासत में लेकर हत्या के बारे में पूछताछ की. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. पूछताछ में उमा ने बताया कि प्रितम उसे हमेशा चोरनी कहकर चिढ़ाता रहता था. इस घटना से पहले भी चोरनी कह कर बुलाया था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान उमा गुस्से में आकर लोहे की पाइप से मासूम पर वार कर दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद शव को सरकारी विद्यालय में ले जाकर छोड़ आई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news