Saturday, November 9, 2024

छत्तीसगढ़: आज नीति आयोग की बैठम में 5वें नंबर पर संबोधित करेंगे सीएम भूपेश

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के दौरे पर हैं। बीते शुक्रवार को सीएम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मिले थे, इस दौरान दोनो में कई मुद्दो को लेकर बात-चीत हुई थी।

कई खास चेहरों से हो सकती है मुलाकात

आज सीएम भूपेश बघेल जहां नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे। जानकारी है कि इस बैठक में पीएम मोदी, ग्रहमंत्री अमित शाह समेत कई बड़े चेहरों से मुलाकात हो सकती है। दिनभर चलने वाली इस बैठक के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजकर बुलाया गया है।

5वें नंबर पर संबोधित करेंगे

नीति आयोग की इस बैठक में देश के सभी मुख्यमंत्रियों के बीच भूपेश बघेल का पांचवा नंबर है। वह पांचवें नंबर पर छत्तीसगढ़ को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह प्रदेश की साल भर की उपलब्धियों को बताएंगे। साथ ही वह भविष्य की प्लानिंग और केन्द्र में लंबित योजनाओं की मंजूरी के लिए बात करेंगे। जानकारी है कि इसके साथ ही राज्य के लिए जरूर राजस्व की मांग भी कर सकते हैं।

विधानसभा चुनाव को लेकर क्या?

प्रदेश में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर भी यह बैठक अहम मानी जा रही है। लेकिन साथ ही राजनीतिक पंडितों का कहना है कि इस दौरान ED की रेड को लेकर भी बात हो सकती है। बहरहाल क्या मुद्दे उठते हैं और क्या इस बैठक का निष्कर्ष निकलता है यह तो बैठक के होने के बाद ही पता लगेगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news