Thursday, September 19, 2024

CG Corona: छत्तीसगढ़ में कोरोना के आकड़ों में आई भारी गिरावट, 21 नए मामले मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना के आकड़ों में भारी गिरावट आई है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या कम दर्ज की जा रहीं है. अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो राज्य में 1950 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 21 नए कोरोना मामले मिले है. जबकि औसत पॉजिटिविटी दर 1.08 फीसदी रही।

24 घंटे में 37 मरीज डिस्चार्ज

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बुधवार को सबसे अधिक नए मामले दुर्ग जिले से सामने आए हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से रिकवर होने वाले मरीजों के आकडों में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. स्वास्थ विभाग से पता चला है कि प्रदेश मे बीते 24 घंटे में 37 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर वापस भेज दिया गया है. आज यानी गुरुवार को नए मरीज मिलने के बाद राज्य में सक्रिय कोरोना संक्रमित की संख्या घटकर 142 हो गई हैं।

इन जिले में मिले कोरोना संक्रमित

राजधानी रायपुर में 01, दुर्ग में 07, दंतेवाड़ा में 01, जशपुर में 01, बलौदाबाजार में 04, बीजापुर में 01, सूरजपुर में 01, कांकेर में 02, बेमेतरा में 01, सरगुजा में 02, बिलासपुर में 01, बालोद में 02 कोरोना संक्रमित मिले है. इसके अलावा बाकी जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news