Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ: कांग्रेस को लगा जोरदार झटका, 100 से अधिक कार्यकर्ता BJP में शामिल

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल के बिलासपुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के सात दिन बाद कांग्रेस को जबरदस्त झटका लगा है. बता दें मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के नाराज सरपंच के साथ सौ से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी में शामिल हो गए है. जहां भाजपा के विधायक और विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने गुरूवार को उन्हें भगवा गमछा पहना कर मेंबर बनाया।

विकास कार्यों की सौगात

जानकारी के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी विधायक वाले दो विधानसभा बेलतरा और मस्तूरी के सीपत को बिलासपुर जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए चुना था. इसके बाद उन्होंने 11 मई को मस्तूरी और 12 मई को बेलतरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम को संबोधित किया. बता दें कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मौजूद लोगों से बातचीत की और शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने भेट मुलाकात कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए विकास कार्यों की सौगात भी दी. इसके बाद 13 मई को बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में समिलित हुए. केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों को बीजेपी के नए सदस्य बनने वाले कार्यकर्ताओं ने खूब सराहा है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news