Sunday, November 24, 2024

छत्तीसगढ़ः कोरबा जिला प्रशासन ने मारा अवैध कोल डिपो में छापा, लाखों का कोयला सहित सात वाहन जब्त

रायपुर। कोरबा में एक बार फिर से कोयले के अवैध कारोबार के विरोध में पुलिस-प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरु कर दी गई है. करतला थाना अंतर्गत चचिया गांव में मेन रोड़ के किनारे अवैध रुप से कोल डिपो बनाकर संचालन किया जा रहा था. जिस पर प्रशासन की टीम ने छापामारी कार्रवाई कर 5 ट्रेलर के साथ सात बड़े वाहनों को जप्त किया है. कार्रवाई के समय लाखों का कोयला के साथ वाहन को भी बरामद किया गया है।

चचिया गांव में पहुंची प्रशासन

जानकारी के अनुसार कोरबा में जिला प्रशासन के टीम ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है.यह कार्रवाई कोयले के अवैध कारोबारियों के खिलाफ की जा रही है. एसडीएम (SDM) सीमा पात्रे ने राजस्व अमले के साथ कारोबारियों के विरोध में कार्रवाई कर सात बड़े वाहनों को जब्त किया है. जिसमें पांच ट्रेलर है. बताया जा रहा है कि यह अवैध कोल डिपो का संचालन करतला थाना क्षेत्र के चचिया गांव में मेन रोड़ के किनारे किया जा रहा था. सूचना के मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम चचिया गांव में पहुंची और मौके से लाखों का कोयले को बरामद की है. प्रशासन द्वारा करतला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. प्रशासन की अचानक कार्रवाई से कोल माफियाओं में हड़कंप की स्थिती देखी जा रही है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news