Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ः बेमौसम बरसात बनी आफत, आंधी और बरसात से घरों के उड़े शेड

रायपुर। बीजापुर जिले में गुरुवार की दोपहर के तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई. बता दें कि बेमौसम बरसात ने पिछले कई महीनों से सबको परेशान कर दिया है. बासागुड़ा और जांगला इलाके में रहने वाले लोगों को तेज हवा और आंधी ने आज तंग कर के रख दिया है. बासागुड़ा में आज दोपहर अचानक तेज हवा ने तुफान का रूप धारण कर दर्जन से अधिक घरों के छप्पर उड़ा दिए. इसके साथ कई स्थानों पर पेड़ गिरने भी गिरे है. जिस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बहुत देर तक बाधित रहा. इसके अलावा बीजापुर से जगदलपुर की ओर आने-जाने वाले वाहनों की बहुत लंबी लाइन लगी रही. बताया जा रहा है कि करीब दो बजे तक सड़क पर जाम लगा रहा. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जेसीबी की सहायता से गिरे पेड़ को हटवाकर यातायात आवागमन को फिर से बहाल करवाया।

छत के छप्पर और शेड भी उखड़े

रिपोर्ट के अनुसार जांगला के आसपास इलाकों में आज दोपहर में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि तेज आंधी चलने के कारण NH-63 पर एक विशाल पेड़ गिर गया और मार्ग पर आवागमन पर बाधित हो गया था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कई घरों की छत के छप्पर और शेड भी उखड़ गए।

छत और सोलर लाइट को नुकसान

सूत्रों के अनुसार बासागुड़ा में ही लगभग 12-15 घरों के छत और सोलर लाइट को काफी क्षति हुई है. बासागुड़ा के पास ही लिंगागिरी गांव के एक हॉस्पिटल में लगा टीन शेड भी आंधी में उड़ गया है.बताया जा रहा है कि भारी बारिश की चलते से हॉस्पिटल में मरीजों के बेड और रखे सामान भी पूरी तरह से भीग गए हैं. बता दें कि जिले में करीब दो हफ्ते से कहीं न कहीं बारिश और तेज हवाओं का दौर लगातार जारी है. इससे जिले में सब्जियों का कारोबार करने वाले छोटे-बड़े किसानों को भारी परेशानी और नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं पिछले कई दिनों तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य भी चल रहा है. बारिश के कारण संग्राहकों को तेंदूपत्ता फड़ तक ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही कई इलाकों में बिजली व्यवस्था भी चरमरा गई है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news