Sunday, November 10, 2024

छत्तीसगढ़ : युवाओं के लिए निकला सुनहरा मौका पुलिस विभाग में 975 पदों पर भर्ती

रायपुर : सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण पर लगी रोक हटते ही प्रदेश में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के तमाम पदों पर भर्तिंया निकलना आरंभ हो गया है। फिल्हाल पुलिस विभाग में अलग-अलग 975 खाली पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी और इसके माध्यम से सीधी भर्ती होगी। भर्ती का विज्ञापन जारी हो गया है।

कब है परीक्षा ?

26 मई को सुबह 8 बजे से 10.15 बजे तक हिंदी और अंग्रेजी भाषा में मुख्य लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी। वहीं 27 मई को सुबह 8 बजे से 10:15 बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट और दोपहर 2 बजे से 4:15 बजे तक विज्ञान की परीक्षा होगी। फिर 29 मई को सुबह 8 बजे से 10:15 बजे तक कम्प्यूटर विज्ञान के विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

कौन से पद खाली ?

पुलिस मुख्यालय से जारी विज्ञापन में प्लाटून कमांडर, सूबेदार और SI-संवर्ग के 975 खाली पदों पर सीधी भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 26, 27 और 29 मई को इस परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।

कहां-कहां होगी परीक्षा ?

संभाग मुख्यालय को मुख्य लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए चुना गया है। जिसमें बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग,अंबिकापुर और जगदलपुर में परीक्षा का सेंटर होगा। इन परीक्षा केंद्रों के संबंध में सूचना अलग से जारी होगी। 18 मई को सुबह 10 बजे से अभ्यर्थी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र व्यापमं के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news