Friday, November 8, 2024

नक्सलियों के खिलाफ लॉन्च होगा बड़ा ऑपरेशन,अरनपुर की घटना के बाद DGP ने ली हाईलेवल मीटिंग

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में हुई नक्सल घटना के बाद अब फोर्स अटैकिंग मोड पर काम करेगी। बस्तर जिले में नक्सलियों के खिलाफ अब पूर्ण रूप से बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया जाएगा। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर,सुकमा में फोर्स को नक्सलियों के कोर इलाके में भेजने की तैयारी की जा रही है। डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिस अफसरों की हाईलेवल मीटिंग ली। इस मीटिंग में 10 DRG जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का बदला लेने की गोपनीय रणनीति बनाई है।

अधिकारियों की बैठक ली

पिछले 2 दिनों से छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा बस्तर जिले मे हैं। बीते बुधवार को उन्होंने सुकमा में अफसरों की बैठक ली थी। वहीं आज वह दंतेवाड़ा पहुंचे हैं। यहां भी उन्होंने सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर और बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है। हालांकि, बैठक में जो भी निर्णय लिया गया और रणनीतियां बनी है यह पूरी तरह से गोपनीय है। यदि सूत्रों की माने तो इस बैठक में नक्सली गतिविधियों और पुलिस की इंटेलिंजेस टीम के कामों की समीक्षा की गई है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news