रायपुर। राजधानी रायपुर में तीन दिन यानी 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चंदमुखी में ‘माता कौशल्या महोत्सव’ धूमधाम से मनाया जा रहा है. दूसरे दिन आज यानी 23 अप्रैल को शास्त्रीय गायक (classical singer) मैथिली ठाकुर अपने भक्तिमय गीतों से समा बांधेंगी. इसी दौरान श्रीराम की शक्ति पूजा कार्यक्रम का मंचन मशहूर गायक कविता पौडवाल के भक्तिमय भजन और व्योमेश शुक्ल के द्वारा प्रस्तुति किया जाएगा. बता दें कि एक दिन पहले ही इन दोनों कलाकारों की प्रस्तुति होनी तय थी. लेकिन अचानक मौसम खराब होने के कारण व्योमेश और कविता की प्रस्तुति आज यानी रविवार को होगी।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथि
जानकारी के अनुसार महोत्सव के दूसरे दिन प्रभंजय चतुर्वेदी भी अपने भक्तिमय गीत और भजनों को कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेंगे. इस महोत्सव के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के साथ विशिष्ट अतिथि पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद होंगे. संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. प्रभंजय चतुर्वेदी छत्तीसगढ़ के शहर भिलाई के रहने वाले है।
आकर्षक और भव्य मंच
इस कार्यक्रम के लिए आकर्षक और भव्य मंच तैयार किया गया है. बता दें कि मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग की तरफ से तैयार किया गया पर्यटन कैफे में मिलेट्स कैफे के साथ सैलानी छत्तीसगढ़ी व्यंजन का भी आनंद ले रहे हैं।