रायपुर। आग लगने की घटना राजधानी रायपुर से सामने आई है. किसी षड़यंत्रकारी ने आज सुबह के समय रायपुर सिटी कोतवाली थाने के पास के खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगा दी. इसी कारण भीषण आग लगने से कई गाड़ियां (बाइक) जलकर राख हो गई. आग किसने लगाई, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल कर रहे है।
आग पर पाया काबू
जानकारी के अनुसार रायपुर सिटी कोतवाली थाने के बगल में आगजनी की सूचना फायर बिग्रेड को मिली. सूचना मिलते ही दमकल (fire brigade) की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. वहीं फायर बिग्रेड की टीम बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान शहर में बिजली नहीं कटने के कारण आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. आग से निकलती हुई चिंगारी बगल में बने बिल्डिंग तक पहुंच गई. बता दें कि थाने का पुलिसकर्मी इसी बिल्डिंग में रहते थे. हालांकि आग लगने के समय थाने की कोई भी पुलिस स्टाफ वहां नहीं था. नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. फायर बिग्रेड की टीम बिजली रहते हुए भी किसी तरह से आग को बुझाया. आग पर काबू पाने में लगभग दो घंटे तक दमकल की टीम को काफी मेहनत करना पड़ा।