Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ : ठगी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

रायपुर। दुर्ग पुलिस ने ठगी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश किया है. बता दें कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करके अपना जेब भरते थे. पिछले चार-पांच महीने में ये आरोपी आठ लाख से अधिक राशि की ठगी कर चुके हैं. जानकारी मिली है कि आरोपी मध्यप्रदेश से भिलाई आकर लोन दिलाने के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाया करते थे।

लोन दिलाने का झांसा

जानकारी के अनुसार ये आरोपी भोले भाले आम आदमी को लोन का लालच देकर अपनी पॉकेट भरने का काम करते थे. बताया जा रहा है कि ये आरोपी इंदौर से भिलाई गए थे. वहां के लोगों को बिना किसी कागजी कार्रवाई या बिना किसी कार्यालय गए लोन दिलाने के झांसा देते थे. पिछले चार महीने में आरोपियों ने आठ लाख रुपए से अधिक पैसा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिया. पैसा जमा करने के बाद पीड़ितों को जब लोन नहीं मिला तो इसकी सूचना स्मृति नगर पुलिस को दिया और एफआईआर दर्ज कराया।

धोखाधड़ी का मामला

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फिन ऑर्बिट फायनेंस सर्विसेस चौहान पार्क कोहका रोड जुनवानी में ऑफिस खोलकर लोगों से ठगी करने का काम करते थे. पुलिस से शिकायत की सूचना पर आरोपी अपना कार्यालय बंद करके भागने के चक्कर में थे. लेकिन पुलिस ने तीनों आरोपियों को भागने से पहले ही दबोच लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news