Sunday, November 3, 2024

छत्तीसगढ़ः भिलाई के हनुमान मंदिर में जमकर हंगामा व मारपीट, वीडियो वायरल

रायपुर। भिलाई शहर में स्थित एक हनुमान मंदिर में जमकर हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि शनिवार को मंदिर के पुजारी और भक्त पूजा करने के लिए जुटे थे. इस दौरान भिलाई स्टील प्लांट (BSP) की टीम वहां पहुंची और मंदिर परिसर में निर्माणधीन डोम शेड हटाने के लिए कहने लगी. इसी दौरान कार्यवाही का विरोध होने लगा. विरोध करने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. जहां बीएसपी की टीम ने मंदिर की पुजारी और भक्तों को मारपीट करने लगी. इसके बाद भक्तों की तरफ से बीएसपी कर्मचारियों के खिलाफ भिलाई के नगर थाने में शिकायत दर्ज कराया गया है।

दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

जानकारी के अनुसार, भिलाई के सेक्टर नबंर-9 में शनिवार को मंदिर में दर्शन करने के लिए काफी भीड़ थी. इसी दौरान मंदिर परिसर में बन रहे डोम शेड का निर्माण को रोकने के लिए BSP के नगर सेवा विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे थे. जैसे ही अधिकारियों ने कार्रवाही करना शुरू की. वहां मौजूद पुजारी और भक्तों ने इसका विरोध किया तभी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. इसके बाद भक्तों ने बीएसपी टीम पर आरोप लगाया है कि दर्शन करने गई महिलाओं और पुरुषों को बुरी तरह पीटा है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मंदिर में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ- साफ नजर आ रहा है कि महिलाओं के बाल खींच-खीच कर मारा जा रहा है. इतना ही नहीं वीडियो में ये भी दिख रहा है कि बीएसपी के कर्मचारियों ने पुजारी, भक्तोंं, गार्ड को जमकर पीट रहे हैं. साथ ही अभ्रद शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news