रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पिछले कई दिनों से लगातार प्रदेश से जुड़े सामाजिक कार्यो पर अवाज उठा रहे हैं. प्रदेश की राजनीति के साथ-साथ सामाजिक मामलों पर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. कुछ दिन पहले ही अरुण ने विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर से मिलकर एक पत्र सौंपा है. बता दें कि पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ के नागरिक सऊदी अरब में फंसे हुए है, उन्हें अपने देश सुरक्षित वापस लाने की बात की गई है।
18 से 20 घंटे कराया जा रहा है काम
जानकारी के अनुसार, प्रदेश अध्य़क्ष साव ने अपने पत्र के साथ मिथिलेश साहू का भी पत्र दिया है. साहू दुर्ग जिले के बोरी डोमा गांव के रहने वाले है. बताया जा रहा है कि पत्र में ये भी लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ के डोमा गांव के रहने वाले गोपाल साहू के साथ अन्य तीन लोगों को सऊदी अरब भेजा गया है. वहां इन सभी लोगों से 18 से 20 घंटे काम कराया जा रहा है. अगर कहा जाए तो प्रदेश के नागरिकों के साथ वहां पर शारीरिक शोषण किया जा रहा है. जिससे वो मानसिक परेशानी से गुजर रहे है।
अपने स्वदेश वापस लाया जाए
प्रदेश अध्यक्ष साव के साथ जनता विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से प्रार्थना भी कर रहे हैं. दुर्ग के नागरिकों को जल्द से जल्द अपने स्वदेश वापस लाया जाए. इसके साथ ही कहा कि नीरज सोनी नामक युवक ने एक लाख रुपये की रकम लेकर ये सभी लोगों को न्यू इंडस्टियल एरिया सऊदी अरब भेज दिया है. नीरज दुर्ग जिला के कुरुद गांव के रहने वाला है. वहीं प्रदेश के नागरिकों ने राज्य सरकार और विदेश मंत्री से आग्रह किया है कि इस मामलें पर विशेष ध्यान देकर समस्या का समाधान किया जाए।