Monday, November 25, 2024

छत्तीसगढ़ः चैत्र नवरात्रि पर निकल रही शोभायात्रा में लगी आग, आग के चपेट में आया कलाकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा में बुधवार को बड़ा हादसा टल गया है. नवरात्रि के पहले दिन निकल रही शोभायात्रा के दौरान झांकियों में अचानक आग लग गई. वहीं झांकियों के साथ नाचते और झूमते हुए लोगों ने आग को देखा. तभी वहां भगदड़ मच गई. लोग ने इधर-उधर भागकर अपना जान बचाई. इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. वहीं सूचना मिलने के बाद दमकल कि कई गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि आग के चपेट में आने से झांकी में ऊपर बैठा एक कलाकार बुरी तरह से झुलस गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बाद शोभायात्रा को आगे बढ़ाया गया।

चैत्र नवरात्र बुधवार से शुरू

जानकारी के अनुसार चैत्र नवरात्र बुधवार से शुरू हो गई है. यहां पहले दिन हिंदू समाज के तरफ से शोभायात्रा निकाली जा रही है. सीतामढ़ी से कोरबा की तरफ यह शोभायात्रा धीरे-धीरे बढ़ रही थी. इस दौरान शाम करीब छह बजे भैरव बाबा की झांकी में अचानक आग लग गई. शोभायात्रा में भैवर का वेश रखकर झांकी के सबसे ऊपर एक युवक बैठा था. अचानक आग लगने से वह आग के चपेट में आ गया. जहां युवक बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया. इसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां इलाज चल रहा है.

अन्य राज्यों की झांकिया भी शामिल

वहीं शोभायात्रा में गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से झांकियां निकाली जा रही हैं. जिसमें हजार से अधिक लोग शामिल है. जहां छत्तीसगढ़ के साथ पंजाब, राजस्थान और पंजाब व अन्य प्रदेशों की झांकियां शामिल है. जहां भक्तों की तरफ से शोभा यात्रा के रास्तों में नाश्ते, पानी और भंडारे का भी व्यवस्था किया गया है. जगह-जगह पर शोभायात्रा के स्वागत के लिए द्वार भी बनाए गए है. इसके साथ ही धर्म का झंड़ा भी फहराया जा रहा है. इस शोभायात्रा में लड़कियां और महिलाएं भी शामिल है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news