Advertisement
  • होम
  • Uncategorized
  • मील डे मील में छिपकली मिलने से मचा हड़कंप, बीमार हुए 65 छात्र

मील डे मील में छिपकली मिलने से मचा हड़कंप, बीमार हुए 65 छात्र

रायुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां गुरुवार को एक स्कूल में मिड-डे मील खाना खाने के बाद 65 छात्रा की तबीयत खराब हो गई। छात्रों ने बताया कि मीड डे मील के खाने में मरी हुई छिपकली गिर गई थी। जिस वजह से छात्र बीमार पड़ […]

Advertisement
a lizard was found in the Meal Day meal
  • April 4, 2025 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

रायुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां गुरुवार को एक स्कूल में मिड-डे मील खाना खाने के बाद 65 छात्रा की तबीयत खराब हो गई। छात्रों ने बताया कि मीड डे मील के खाने में मरी हुई छिपकली गिर गई थी। जिस वजह से छात्र बीमार पड़ गए। यह घटना जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र कुसमी ब्लॉक में स्थित गजाधरपुर तुर्रीपानी प्राथमिक विद्यालय की है।

छात्रों की बिगड़ी तबीयत

दरअसल, विद्यालय में गुरुवार दोपहर को बच्चों को मीड डे मील का भोजन दिया गया था। खाना खाने के बाद अचानक छात्रों की तबीयत खराब हो गई। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया। इलाज के शुक्रवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिड-डे मील खाने के दौरान एक छात्रा ने अपने खाने में मरी हुई छिपकली देखी। उसने इस घटना की सूचना केयर टेकर को दी।

इलाज के लिए भर्ती कराया

इस घटना के बाद सभी 65 छात्रों को खाना बंद करने के लिए कहा गया। सभी छात्रों की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि जिस समय खाने में छिपकली देखी गई, उस समय तक ज्यादातर बच्चे खाना खा चुके थे। खाना खाने के तुरंत बाद कई छात्रों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगीं। स्कूल के कर्मचारियों ने डरकर इस सूचना ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को दी। बच्चों को उनके परिवारों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

बीईओ ने घटना की पुष्टि की

बता दें कि कुसमी ब्लॉक के बीईओ रामपथ यादव ने इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कि एक लड़की ने अपनी प्लेट में मरी हुई छिपकली देखी। जिसके बाद हमने जांच शुरू कर दी है कि यह खाने में कैसे आई। अधिकारी मामले की जांच में लगे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान छिपकली गिरी होगी। बताया जा रहा है कि घटना के दिन स्कूल में 101 छात्रा मौजूद थीं, लेकिन आधिकारिक तौर पर छात्रों की संख्या 150 के लगभग बताई जा रही है।

घटना की लिखित शिकायत प्राप्त हुई

कुसमी के थाना प्रभारी ललित यादव ने भी बताया कि स्कूल के शिक्षक की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। अधिकारी मामले की जांच में जुट हैं। यह दुर्घटना थी या किसी ने जानबूझकर भोजन में छिपकली डाली। इसकी भी जांच की जा रही है।


Advertisement