Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • World Cup 2023: BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

World Cup 2023: BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआई की ओर से कर दिया गया है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है। 4 अक्टूबर को होंगे रंगारंग कार्यक्रम विश्व कप 2023 की तारीख करीब आ रही है. […]

Advertisement
World Cup 2023: BCCI announced Team India, these players got a chance
  • September 6, 2023 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआई की ओर से कर दिया गया है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है।

4 अक्टूबर को होंगे रंगारंग कार्यक्रम

विश्व कप 2023 की तारीख करीब आ रही है. क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज पांच अक्टूबर से होगा. इससे एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उद्घाटन समारोह और रंगारंग कार्यक्रम होंगे. इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

टीम में किए जा सकते हैं बदलाव

आईसीसी (ICC) के नियम के अनुसार टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले स्क्वाड का ऐलान सभी टीमों को करना है. आज इसकी आखिरी तारीख है. इस बार के विश्व कप की बात की जाए तो रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने कर दिया है। टीम करीब करीब वैसी ही नजर आ रही है जैसी एशिया कप 2023 में दिख रही है. हालांकि 28 सितंबर तक टीम में बदलाव किए जा सकते हैं।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज

विश्व कप के लिए टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को फिर से टीम इंडिया में जगह दी गई है। साथ ही ईशान किशन और केएल राहुल भी हैं. जो वैसे तो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे. लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो ये दोनों बल्लेबाज ओपनिंग की जिम्मेदारी भी निभा सकते हैं. इसके बाद अगर मिडल आर्डर की बात की जाए तो पूर्व कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और ईशान किशन को टीम में जगह दी गई है।

हार्दिक पांड्या को मिली उपकप्तान की जिम्मेदारी

बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी ने इस बात का खास ख्याल रखा है कि टीम में अच्छे ऑलराउंडर्स हों, इसलिए हरफनमौला के रूप में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई है। यानी दो स्पिनर्स और दो पेसर टीम में हो गए हैं। हार्दिक पांड्या को ही टीम में उपकप्तान की भी जिम्मेदारी दी गई है, जो वे पहले से ही निभाते आ रहे हैं।

टीम इंडिया में इन गेंदबाजों को मिली जगह

टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को टीम में फिर से जगह दी गई है। इन तीन के अलावा दो तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर हैं। वहीं स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव टीम में हैं, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल उनका साथ निभाते हुए नजर आएंगे।

विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

Tags

all world cup 2023 squad asia cup 2023 hardik pandya india squad for asia cup 2023 india squad for world cup 2023 india squad world cup 2023 india squad world cup selection india world cup squad 2023 announcement india world cup squad announcement 2023 india world cup squad announcement date india world cup squad announcement live india world cup squad live indian squad announced for icc odi world cup 2023 indian squad announced for world cup 2023 indian team announcement for odi world cup 2023 indian world cup squad live india world cup squad announcement ndia world cup squad rohit sharma team india world cup squad team india world cup squad live world cup 2023 world cup 2023 india playing 11 world cup 2023 india squad world cup 2023 india squad announcement world cup 2023 india squad announcement date world cup 2023 schedule date and time world cup 2023 schedule india team players list world cup 2023 start date world cup india squad players list 2023 world cup india team list 2023 world cup squad announcement एशिया कप 2023 एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान भारत का वर्ल्ड कप स्क्वॉड भारत की वर्ल्ड कप टीम रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 वर्ल्ड कप 2023 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हार्दिक पंड्या

Advertisement