रायपुर: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज सोमवार को पहले फेज की वोटिंग हुई है। इसके लिए 9,873 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया गया। वहीं संवेदनशील इलाके में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग करवाई गई है। बीजापुर में दोपहर दो बजे तक 42.165% मतदान हुआ। संबंधित खबरें बीजापुर जिले में हुए मुठभेड़ […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज सोमवार को पहले फेज की वोटिंग हुई है। इसके लिए 9,873 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया गया। वहीं संवेदनशील इलाके में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग करवाई गई है। बीजापुर में दोपहर दो बजे तक 42.165% मतदान हुआ।
कोरबा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज वोटिंग कराई गई है। कोरबा जिले के करतला प्रखंड के चीता पाली गांव में मतदान हुआ। सभी उम्मीदवार अपने-अपने वोटर्स को मतदान के लिए पोलिंग बूथ भेज रहे थे तभी अचानक खबर मिली कि सहरपंच पद हेतु चुनाव लड़ रही तिलोत्तमा नगेसिया को मालूम पड़ा कि मतपत्र में उन्हें आवंटित ताला चाबी के बदले कोई और चुनाव चिन्ह छप गया है। इस वजह से वे काफी गुस्सा हो गए। लगभग इस कारण से दो घंटे तक मतदान कार्य प्रभावित हुआ।
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान छिटपुट विवादों के बीच हो गया है. अब कल 18 फरवरी को पर्चा खुलेगा. इसके बाद पहले चरण के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इसके लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जनपद पंचायत स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन पंचायतों में होने वाले चुनाव के बाद कल मंगलवार 18 फरवरी को पर्चा खुलेगा और 53 ब्लॉक पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे. नतीजों से पहले प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गई हैं. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं.