Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के नए सीएम बने विष्णुदेव साय, कांग्रेस ने दी बधाई

Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के नए सीएम बने विष्णुदेव साय, कांग्रेस ने दी बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो चुका है। बीजेपी ने प्रदेश में विष्णुदेव साय को नया सीएम बनाने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने भी विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ की कमान मिलने पर बधाई दी है। पूर्व सीएम ने दी बधाई विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का नया सीएम बनाने की […]

Advertisement
Vishnu Deo Sai
  • December 11, 2023 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो चुका है। बीजेपी ने प्रदेश में विष्णुदेव साय को नया सीएम बनाने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने भी विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ की कमान मिलने पर बधाई दी है।

पूर्व सीएम ने दी बधाई

विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का नया सीएम बनाने की घोषणा के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है। भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, कुनकुरी विधायक, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री विष्णु देव साय जी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ। साथ ही उन्होंने लिखा, नवा छत्तीसगढ़ की न्याय और प्रगति यात्रा को आप मुख्यमंत्री के रूप में आगे बढ़ाएँ, ऐसी कामना करता हूँ।

13 दिसंबर को शपथ समारोह

हालांकि, विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के सीएम पद की शपथ अभी नहीं ली है। 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई राज्यों के सीएम और अन्य नेता भी शामिल हो सकते हैं। वहीं अभी तक मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीएम चेहरे को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।


Advertisement