Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chhattisagrh CM Oath Taking Ceremony: कल शपथ ग्रहण करेंगे विष्णु देव साय, PM मोदी समेत ये दिग्गज बनेंगे साक्षी

Chhattisagrh CM Oath Taking Ceremony: कल शपथ ग्रहण करेंगे विष्णु देव साय, PM मोदी समेत ये दिग्गज बनेंगे साक्षी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत हासिल करने के एक हफ्ते बाद बीजेपी ने विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का मनोनीत मुख्यमंत्री बनाया है। मनोनीत सीएम विष्णु देव साय बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे। विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। जिसके लिए […]

Advertisement
Vishnu Dev Sai will take oath
  • December 12, 2023 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत हासिल करने के एक हफ्ते बाद बीजेपी ने विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का मनोनीत मुख्यमंत्री बनाया है। मनोनीत सीएम विष्णु देव साय बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे। विष्णुदेव साय 13 दिसंबर को दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। जिसके लिए रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में जोरदार तैयारी की जा रही है।

समारोह में शामिल होंगे दिग्गज नेता

बता दें कि इस शपश ग्रहण समारोह में कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, डॉ. मनसुख मांडविया, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन सहित कई राज्यों के सीएम और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम की तैयारी पूरी

इसके साथ ही समारोह के लिए मंच की सजावट का कार्य पूरा हो चुका है। वहीं 13 दिसंबर की सुबह तक सभी तैयारी पूरी करने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा शपथ ग्रहण के मुख्य स्टेज के लिए डोम खड़ा किया गया है। जो कि पूरी तरह से तैयार हो चुका है। बताया जा रहा है कि इस डोम की क्षमता 50 हजार लोगों की है। शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां पर वीआईपी और फैमली के लिए अलग से पार्किंग का भी इंतजाम किया गया है। साथ ही रूट चार्ट बनाया जा रहा है।

एक हजार फोर्स रहेगी तैनात

इस समारोह के संबंध में साइंस कॉलेज ग्राउंड में तैनात रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 13 दिसंबर को दोपहर 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह होना है। जिसके लिए पूरे जोर-शोर से तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि ग्राउंड में डोम बनाए जा रहे हैं और फोर्स की पर्याप्त संख्या में तैनाती रहेगी। साथ ही एक हजार जवानों की तैनाती की जा रही है।


Advertisement