रायपुर। देश भर में ट्रेन कैंसिल और ट्रेनों के टाइमिंग में लगातार बदलाव होने का सिलसिला जारी है। ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 34 ट्रेनों को रद्द किया है। इसके साथ ही दो ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है। इस वजह से सबसे अधिक परेशानियों […]
रायपुर। देश भर में ट्रेन कैंसिल और ट्रेनों के टाइमिंग में लगातार बदलाव होने का सिलसिला जारी है। ऐसे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 34 ट्रेनों को रद्द किया है। इसके साथ ही दो ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है। इस वजह से सबसे अधिक परेशानियों का सामना यात्रियों को करना पड़ेगा। तो आइए जानते है कौन सी ट्रेन हुई रद्द और किसकी बदली गई रुट।
रेल में यात्रा करने वालों के लिए यह ख़बर बेहद ही काम की है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाली 34 ट्रेनों को रद्द किया है। इसके साथ- साथ दो ट्रेनों के रुट में बदलाव भी हुआ है। इससे सबसे ज्यादा पड़ेशानी यात्रियों को होगा। ट्रेन रद्द और रुट में बदलाव का कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत शहडोल स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआई और NI का काम बताया गया है। इस कारण इन गाड़ियों को रद्द किया गया है।
अधोसंरचना विकास के कामों को रेलवे प्रशासन की तरफ से जल्द-जल्द पूरा करने की कोशिश जारी है। इस दौरान अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अनूपपुर-न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के शहडोल स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआई और एनआई का काम भी होने वाला है। इस कारण से कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।