Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • वैलेंटाइन डे पर रायपुर समेत कई जगहों पर गुलाबों की किल्लत, महंगे दामों में बिक रहे खूब रोज

वैलेंटाइन डे पर रायपुर समेत कई जगहों पर गुलाबों की किल्लत, महंगे दामों में बिक रहे खूब रोज

रायपुर: आज देश भर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस डे को कपल्स अलग-अलग अंदाज में मना रहे हैं। इसका खुमार देश-दुनिया में जमकर छाया हुआ है। ऐसे में छत्तीसगढ़ भी इस खास दिन को बेहतरीन बनाने में जुटा हुआ है। राजधानी रायपुर हो या बिलासपुर, गुलाब की लगातार मांग बढ़ रही है। […]

Advertisement
  • February 14, 2025 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

रायपुर: आज देश भर में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। इस डे को कपल्स अलग-अलग अंदाज में मना रहे हैं। इसका खुमार देश-दुनिया में जमकर छाया हुआ है। ऐसे में छत्तीसगढ़ भी इस खास दिन को बेहतरीन बनाने में जुटा हुआ है। राजधानी रायपुर हो या बिलासपुर, गुलाब की लगातार मांग बढ़ रही है। इस वजह से इस साल वैलेंटाइन डे पर गुलाबों के दाम आसमान छू चुके हैं। फिर भी कपल्स गुलाब की खरीदारी जमकर कर रहे हैं।

आम दिनों में दाम कम

बता दें कि रायपुर, नागपुर और पुणे जैसे शहरों से आने वाला गुलाब इस वैलेंटाइन डे पर 30 रूपये पर पीस बिक रहा है। आम दिनों में इसकी कीमत महज 10 रूपये के आसपास रहती है। वहीं बेंगलुरु से आने वाला गुलाब 30 से 40 रुपये प्रति पीस तक पहुंच गया है. प्रेमी जोड़ों से लेकर दोस्त और परिवार वाले भी अपने प्रियजनों को फूल देकर इस दिन को खास बनाएंगे. फूल विक्रेताओं के मुताबिक वैलेंटाइन वीक के दौरान सबसे ज्यादा बिक्री रोज डे, प्रपोज डे और वैलेंटाइन डे पर होती है. युवाओं के साथ-साथ शादीशुदा जोड़े भी लाल गुलाब की खरीदारी कर रहे हैं।

बाजारों में फूलों की दुकानें

बिलासपुर में मुख्य रूप से जेल रोड, बृहस्पति बाजार, देवकीनंदन चौक, गोलबाजार और मंगला सहित बुधवारी बाजार में फूलों की दुकानें सजी हुई हैं। इसके अलावा लिंक रोड, सीएमडी कॉलेज और पुराना बस स्टैंड में भी अस्थायी स्टॉल लगाए गए हैं। बुधवारी बाजार रेलवे क्षेत्र के फूल विक्रेता समीर कुमार कहते हैं कि हर साल वैलेंटाइन डे पर गुलाब की मांग बढ़ जाती है. इस बार सप्लाई कम होने से कीमतें बढ़ी हैं. रायपुर, नागपुर और पुणे से आने वाले गुलाब की कीमत 30 रुपए है।

 

 


Advertisement