Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Ration Card Renew: छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड नवीनीकरण की डेट बढ़ाई गई, अब इस डेट तक करा सकते हैं अपडेट

Ration Card Renew: छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड नवीनीकरण की डेट बढ़ाई गई, अब इस डेट तक करा सकते हैं अपडेट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण का आखिरी डेट 31 अक्टूबर है। पहले अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई थी। मौजूदा स्थिति को देखते हुए तारीख एक महीने बढ़ा दी गई है. राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया 25 जनवरी से चल रही है। इतने कार्डधारक लोग राज्य भर में 76 लाख 83 हजार 426 […]

Advertisement
  • September 15, 2024 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड नवीनीकरण का आखिरी डेट 31 अक्टूबर है। पहले अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई थी। मौजूदा स्थिति को देखते हुए तारीख एक महीने बढ़ा दी गई है. राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया 25 जनवरी से चल रही है।

इतने कार्डधारक लोग

राज्य भर में 76 लाख 83 हजार 426 कार्डधारक हैं. अभी भी चार लाख 65 हजार 797 राशन कार्डों का नवीनीकरण नहीं हुआ है. 96.29 प्रतिशत कार्डधारकों ने सत्यापन करा लिया है। जिन राशन कार्डों का नवीनीकरण नहीं कराया जाएगा, उन्हें निरस्त कर दिया जाएगा। आवेदन करने वालों को नये राशन कार्ड जारी किये जा रहे हैं.

इतने लोगों ने नहीं कराया नवीनीकरण

अकेले रायपुर जिले में 6 लाख 2329 कार्डधारक हैं। इनमें से 86 हजार 194 कार्डधारकों ने अभी तक नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया है। सत्यापन कार्य में ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्र से पीछे हैं। रायपुर के ग्रामीण क्षेत्र में राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए तीन लाख 14 हजार 416 आवेदन और शहरी क्षेत्र में दो लाख 1754 आवेदन किये गये हैं.

खाद्य विभाग ने एक ऐप जारी किया है

राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग ने एक ऐप जारी किया है, जिसके माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन किया जा सकता है। नवीनीकरण एप को प्ले स्टोर अथवा खाद्य विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

खाद्य नियंत्रक अधिकारी ने बताया

खाद्य नियंत्रक रायपुर भूपेन्द्र मिश्रा ने बताया, राशन कार्ड सत्यापन की अवधि फिर बढ़ा दी गई है। सरकार ने कार्डधारकों को 31 अक्टूबर तक का समय दिया है। जिन राशन कार्डों के नवीनीकरण के आवेदन प्राप्त नहीं होंगे उन्हें निरस्त कर दिया जायेगा।

राशनकार्डों का आकड़ा

प्रदेश में 77,00,092

रायपुर में 6,01,996

नवीनीकरण के आवेदन

प्रदेश में 96.29%

रायपुर में 94.76%

आवेदन के लिए शेष

प्रदेश में 4,65,797

रायपुर में 86,194


Advertisement