रायपुर : आज पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनने जा रहे हैं। इसके साथ-साथ 57 मंत्री भी मोदी कैबिनेट के लिए सपथ लेंगे। ऐसे में मोदी 3.O में छत्तीसगढ़ को भी जगह मिली है। बता दें कि बिलासपुर सांसद तोखन साहू को पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए […]
रायपुर : आज पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनने जा रहे हैं। इसके साथ-साथ 57 मंत्री भी मोदी कैबिनेट के लिए सपथ लेंगे। ऐसे में मोदी 3.O में छत्तीसगढ़ को भी जगह मिली है। बता दें कि बिलासपुर सांसद तोखन साहू को पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए पीएमओ से फोन आया है। मोदी के शपथ ग्रहण से पहले ही उनके पास फोन आया है।
PM नरेंद्र मोदी के मंत्रालय में छत्तीसगढ़ को इस साल भी जगह मिलने जा रही है। बिलासपुर सांसद तोखन साहू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में शामिल होने वाले हैं। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण से पहले पीएमओ से उनके पास फोन आया है। इसके बाद तोखन साहू पीएम आवास पहुंचे। हालांकि तोखन साहू सांसद बनने के बाद पहली बार लोकसभा में कदम रखेंगे।
सांसद पार्टी
राजनाथ सिंह बीजेपी
नितिन गडकरी बीजेपी
अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी
चिराग पासवान एलजेपी
एचडी कुमारास्वामी जेडीएस
सर्वानंद सोलोवाल बीजेपी
प्रह्लाद जोशी बीजेपी
शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
चंद्रशेखर पेमासनी टीडीपी
राम मोहन नायडू टीडीपी
रामनाथ ठाकुर जेडीयू
ललन सिंह जेडीयू
प्रताप राव जाधव जेडीयू
के. अन्नामलाई बीजेपी
अमित शाह बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
एमएल खट्टर बीजेपी
चंद्रशेखर चौधरी आजसू
जयंत चौधरी आरएलडी
मनसुख मंडाविया बीजेपी
अश्विनी वैष्णव बीजेपी
पीयूष गोयल बीजेपी
किरेन रिजिजू बीजेपी
रक्षा खडसे बीजेपी
कमलजीत सेहरावत बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
रामदाव आठवले आरपीआई
जीतनराम मांझी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा
गिरिराज सिंह बीजेपी
बंदी संजय बीजेपी
सुरेश गोपी बीजेपी
जी किशन रेड्डी बीजेपी
शोभा करांदलाजे बीजेपी
हर्ष महलोत्रा बीजेपी
एस जयशंकर बीजेपी