Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ के बाद जान बचाकर भागे नक्सली, पीछे छोड़ गए कई लाखों का सामान

अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ के बाद जान बचाकर भागे नक्सली, पीछे छोड़ गए कई लाखों का सामान

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के कसोड़-कुमुरादी के जंगल में बीते मंगलवार को माओवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। माड़ डिवीजन के साथ हुई मुठभेड़ के बाद माओवादियों के डेरे से सुरक्षा बल को भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए। सुरक्षाबलों को मौके से छह लाख रुपये कैश, 11 लैपटॉप, वॉकी-टॉकी समेत विस्फोटक पदार्थ […]

Advertisement
Cash and Arms Seized
  • April 18, 2025 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 23 hours ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के कसोड़-कुमुरादी के जंगल में बीते मंगलवार को माओवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। माड़ डिवीजन के साथ हुई मुठभेड़ के बाद माओवादियों के डेरे से सुरक्षा बल को भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए। सुरक्षाबलों को मौके से छह लाख रुपये कैश, 11 लैपटॉप, वॉकी-टॉकी समेत विस्फोटक पदार्थ और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाला सामान मिला है।

संयुक्त बल ने दिया अभियान को अंजाम

सुरक्षाबल ने मुठभेड़ में कई माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है। वहीं जवानों का कहना है कि कई माओवादियों को गंभीर चोटें भी आई हैं। पुलिस के मुताबिक कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम कसोड़ और आसपास के क्षेत्रों में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। पदमकोट कैंप से बीते सोमवार को डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) आईटीबीपी(इंडियन तिब्बतन बार्डर पुलिस) 41वीं वाहिनी का संयुक्त बल अभियान के लिए भेजा गया था।

माओवादी जान बचाकर भागे

सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को कसोड़-कुमुरादी के बीच जंगल में सुरक्षा बलों का सामना हथियारबंद माओवादी कैडरों के साथ हुआ। दो से तीन घंटे भीषण मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख माओवादी जान बचाकर भाग गए। साथ ही अपना सामान छोड़ गए। इस बीच जवानों को कैश, विस्फोटक सामग्री और रोज इस्तेमाल होने वाली चीजें मिलीं। गोलीबारी बंद होने के बाद सुरक्षा बलों ने इन सामानों को बरामद कर लिया।

जवानों ने बरामद किया ये सामान

जवानों को छह लाख कैश, 50 किग्रा बारूद, 11 लैपटॉप, 30 किग्रा शोरा नामक पदार्थ, 20-20 लीटर पेट्रोल-डीजल, एसएलआर के 130 जिंदा कारतूस, दो कुकर बम, 12बोर के 25 जिंदा कारतूस,25 नग, कार्डेक्स वायर के दो बंडल, 303 रायफल के 18 जिंदा कारतूस, बिजली वायर के 10 बंडल, एक नक्सली वर्दी, कई तरह के इलेक्ट्रॉनिकडिवाइस और प्रतिदिन में इस्तेमाल होने वाली चीजेंमिलीं।


Advertisement